Mahindra Bolero Pickup 4×4 2023-100% प्रतिशत लोन बस इतनी आयेगी किस्त

bolero 4wd pickup 2023

Mahindra Bolero Pickup 4×4 2023-वैसे तो महिन्द्रा नें अपनी बोलेरो पिकअप को 2023 में नये अवतार में लांन्च कर दिया है जो अभी बोलेरो मैक्स पिकअप के नाम से आती है इसमें भी बोलेरो मैक्स पिकअप एच.डी. एवं बोलेरो मैक्स सिटी पिकअप दो वैरियंट के साथ अलग-अलग पैलोड क्षमता के साथ आती है लेकिन अगर आपका काम खराब रास्ते, या खेतों में है तो फिर 4×4 पिकअप लेना ही फायेदे का सौदा होता है जिसको कैसे भी रास्तों या रेत में टिब्बों में ले जाया जा सकता है इस ब्लॉग में Bolero Pickup 4×4 2023 की लोन सहीत पुरी जानकारी दी गई है।

mahindra bolero pickup 4x4 2023

नई बोलेरो 4×4 पिकअप में अब ज्यादा ताकतवर 4 सिलेंडर m2Di, 4 Cylinder, 2523 cc इंजन दिया गया है जो 59.7kW @ 3200 RPM किलोवाट पावर के साथ 220Nm @ 1400 – 2200 RPM न्युटन मिटर का टार्क प्रदान करता है इसमें पहले के बजाय टार्क बढा दिया है जिससे अच्छा पिकप मिलता है इसमें पुरानी पिकअप के मुकाबले 20 न्युटन मिटर का ज्यादा टॉर्क पावर देखनें को मिलेगा। महिन्द्रा पिकप में मेन्टेनेंस खर्चा कम आता है व काफी मजबत व टिकाउ होती है। इसमें 57 लिटर का डिजल टेंक मिलता है जिससे एक बार भरवानें पर लम्बी दुरी तय कर सकते हैं ड्राईवर व मालिक की मन की शांति के लिये 3 साल व 1 लाख किलोमिटर तक की फ्री वांरटी भी कम्पनी देती है बोलेरो 4×4 पिकअप में 13 से 15 किमी प्रति लिटर का माईलेज भी मिल जाता है।

Bolero Pickup 4×4 2023 Cargo body Size

महिन्द्रा बोलेरो 4×4 पिकप परिमाप- महिन्द्रा बोलेरो पिकप 4×4 पुरी गाड़ी की लम्बाई 4859 एम.एम. व कार्गो बॉडी की लम्बाई 7.5 फिट व चौड़ाई 4.9 फिट दी गई है अगले टायर से पिछले टायर की दुरी यानी व्हिलबेस 3014 एम.एम. का दिया गया है तो ठीक-ठाक कार्गा एरिया मिल जाता है बोलेरो 4×4 पिकअप का ग्रॉस व्हिकल वैट यानी पुरी गाड़ी सहीत कुल भार 2735 कि.ग्रा. दिया है इस नई बोलेरो 4×4 पिकप में 1015 किग्रा माल लॉड करने की क्षमता दी गई है जो की आर.टि.ओ. पास है। इसमें टायर साईज 7.00/15 इंच का चौड़ा दिया गया है जिससे जबरदस्त ग्राउन्ड क्लियरेंस मिल जाता है।

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 4×4 सस्पेंशन- इसमें आगे व पिछे दोनो साईड Regid Leaf spring यानी पत्ते कबानी वाला सस्पेंशन दिया गया है ज्यादा भारी माल लौड करके खराब रास्तों से भी आराम भी आराम से निकला जा सकता है जिससे शहर हो या गांव के खराब रास्ते आराम से माल ढुलाई का काम किया जा सकता है बोलेरो 4×4 पिकप को राजस्थान के गांवो में काफी पसंद किया जाता है क्योंकी इसमें खेत से धान, या चारे की भारी झाल को आराम से लेकर आ सकते हैं इसमें दो सिटर कैबिन मिलता है जिसमें ड्राईवर व 1 पेसेन्जर बैठ सकते हैं इसमें ड्राईवर की सुविधा के लिये पावर स्ट्रिंग भी दिया गया है जिससे ड्राईवर को लम्बी दुरी तय करनें पर भी ज्यादा थकान महसुस ना हो गाड़ी को आसानी से इधर-उधर घुमा सके।

Bolero Pickup 4×4 Price- बोलेरो पिकप 4×4 की शोरूम कीमत 986000 रूपये है जो कि पुरे भारत में यही कीमत है व ऑन रोड़ कीमत 1125000 रूपये है।
Bolero Pickup 4×4 2023 Down Payment and Emi- बोलेरो पिकअप की ऑन रोड़ कीमत का 90 प्रतिशत लोन हो जाता है जो की अलग अगल बैंक व फाईनेंस कम्पनी कर रही है अगर 1125000 का 90 प्रतिशत लोन होता है तो डाउन पैमेंट मात्र 1 लाख 12 हजार रूपये का ही डाउन पैमेंंट देना होगा बाकी का पैसा आप आसान किस्तों में चुका सकते हैं इसमें 6 साल की अवधि तक लोन हो जाता है जिसमें 19013 रूपये की मासिक किस्त भरनी होगी किस्तें आप छोटी भी बनाव सकते हैं।
लोन करवानें के लिये दस्तावेज की बात करें तो आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट, 2 फोटा, व खेत की जमाबंदी की जरूरत होगी और भी ज्यादा जानकारी के लिये ये विडियो देखें। Bolero Pickup 4×4 Review

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 4×4 को कौनसे काम में उपयोग में ले सकते हैं।
नई बोलेरो मैक्स पिकअप 2.0 को शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में कई में उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं इससे पानी के केन सप्लाई, गैस सिलेंडर, फल-सब्जी, सिमेंट के कटटे, चारे की झाल, दुध सप्लाई, राशन, फर्निचर सप्लाई सहीत कई ट्रांसपोर्ट के काम में उपयोग में लिया जा सकता है बोलेरो पिकअप 1 टन लोड क्षमता से लेकर 2 टन लोड क्षमता तक आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं।

अशोक लिलैण्ड Bada Dost i2 पिकअप ये भी पढ़ें

FAQ

Question-1 राजस्थान में बोलेरो पिकअप की क्या रेट है?

Ans- महिन्द्रा बोलेरो पिकअप में अलग अलग पैलोड क्षमता के साथ कई मॉडल आते हैं अभी 2023 में नई लॉन्च हुई पिकअप बोलेरो मैक्स सिटी पिकअप की शुरूआती कीमत 7.25 लाख रूपये है बाकी बोलेरा पिकअप 2 टन की पैलोड क्षमता के साथ आती है

Question-1 बोलेरो पिकअप 4×4 2023 का प्राइस कितना है?

Ans- महिन्द्रा बोलेरो पिकअप 4×4 की शोरूम कीमत 986000 रूपये है एवं रोड़ टैक्स, बिमा सब मिलाने के बाद 1125000 रूपये ऑन रोड़ कीमत है

Mahindra Bolero Pickup 1.7 FB- मात्र 1.10 हजार में ले जायें 1.7 टन लोडिंग क्षमता वाली महिन्द्रा Pick-up

mahindra bolero pickup 1.7 fb

महिन्द्रा बोलेरो पिकप भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉर्मिशियल वाहन है जिसमें कई प्रकार का माल लोड …

Read more