दिवाली धमाका मात्र 49,999 में New Ashok Leyland Bada Dost Ac वाला मॉडल-करें अच्छी कमाई

New Ashok Leyland Bada Dost Ac

नया अशोक लिलेंड बड़ा दोस्त – अशोक लिलेंड कम्पनी के बड़े ट्रक तो काफी मजबूत होते ही है जो भारतीये आर्मी के लिये भी ट्रक्स बनाती है इसके अलावा ये छोटे ट्रक भी बनाते है आज इस ब्लॉग में 2880 ग्रॉस व्हिकल वैट वाले नये Bada Dost i2 Lx Ac के बारे में पुरी जानकारी देगें इसकी पैलोड क्षमता, माईलेज, कीमत, डाउन पैमेंट सभी की- कम्पनी अभी इस पर जबदस्त कैश छूट, एक्सचैंज सहीत 100 प्रतिशत लोन का ऑफर दे रही है।
अभी दिवाली ऑफर में इसको मा़त्र 49,999/- हजार के डाउन पैमेंट में ले सकते है कीमत से लेकर ऑफर खरीदने तक पुरी जानकारी इस ब्लॉग में बतायेंगे।

ashok leyland bada dost ac

New Bada dost i2 Engine

2023 बड़ा दोस्त बी.एस.6 फेस-2 इजंन. 1478 सी.सी. 1.5 Litter 3 Cylinder डिजल इजंन दिया है जो 70 एच.पी. पावर के साथ 190 न्युटन मीटर को टॉर्क देता है वो भी 2400 RPM पर टॉर्क अच्छा होने से गाड़ी ज्यादा लॉड खींच सकती है इसकी टॉप स्पीड अब 80 कि.मी. प्रति घन्टे की है। जिससे ड्राईवर जल्दी ट्रिप पुरा करेगा व अच्छा पिक-अप देखने को मिलेगा बडा दोस्त के माईलेज की बात करें तो 13-16 कि.मी. प्रति लिटर का माईलेज मिल जायेगा बाकी ड्राईवर के चलाने व रोड़ कडिंशन पर निर्भर करता है।

Exterior- नये बड़ा दोस्त के बाहरी लुक में बड़े आयाताकार सेप में हेड लाईट मिलेगी व हेडलाईज के साथ DRL सैप में टर्न इन्डीकेटर है जो इसके आगे के लुक को बढीया बना रहा है। बड़ी पैनारॉमिक व्यु वाली विन्ड सक्रीन दी गई है जिससे ड्राईवर को दूर तक रोड़ साफ दिख सके।

बड़ा दोस्त कार्गो साईज- बड़ा दोस्त की कार्गो बॉडी की लम्बाई 9 फीट चौड़ाई 5 फिट 9 इंच व 1.5 फिट उंचाई दी गई है तो एक ब़ड़ा लोडिंग एरिया मिल जाता है जिसमें 1425 किलो ग्राम की पैलोड क्षमता है यानी 1.4 टन से ज्यादा का पैलोड आर.टी.ओ. पास है अगले टायर से पिछले टायर की दुरी यानी व्हिलबेस 2510 एम.एम. का दिया गया है जिससे अच्छी स्टेबिलिटी बने रहे व पुरी गाड़ी की लम्बाई 4818 एम.एम. है बड़ा दोस्त का ग्रॉस व्हिकल वैट 2880 कि.ग्रा. दिया है। Bada Dost को अपने काम के अनुसार कई एप्लीकेशन में काम ले सकते हैं जैसे गैस सिलेंडर, पानी स्पलाई, दुध स्पलाई, ट्रांसपोर्ट, फल सब्जी, कंस्ट्रक्शन आदि काम करके अच्छा पैसो कमाया जा सकता है।

Bada Dost i2 2023 Tyre Size- इसमें ब़ड़ा टायर साईज 215/R15 Lt का दिया गया है टायर साईज बड़ा व चौड़ा होने की वजह से रोड़ ग्रीप अच्छी रहती है।

बड़ा दोस्त सस्पेंशन- Bada Dost Suspension इसमें आगे व पिछे Parabolic leaf spring with Double acting Shock Absorber Suspension यानी पत्ते कबानी वाला सस्पेंशन दिया गया है इसके पत्ते की की मोटाई काफी अच्छी दी गई है जिससे ज्यादा भारी माल लौड करके खराब रास्तों से भी आराम से निकला जा सकता है जिससे शहर हो या गांव के खराब रास्ते आराम से माल ढुलाई का काम किया जा सकता है आगे डिस्क व पिछे ड्रम ब्रैक Vacuum assisted hydraulic brake with twin Lcrv दिये गये है जिससे अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम देखनें को मिलेगा।

केबिन- Bada Dost 2023 का Cabin बड़ा है जिसमें ड्राईवर सहीत दो पेसेन्जर पासिंग सीट है इसके डेशबोर्ड में 2 ग्लोवबॉक्स दिये गये है एवं फुल Synchromesh 5 स्पीड डेशबोर्ड माउन्टेड गियर बॉक्स है 12 वॉल्ट का मोबाईल चार्जर सोकेट भी दिया गया है इसमें डिजिटल स्पीडो मिटर दिया गया है जिससे ड्राईवर सब कुछ आसानी से पढ़ सकता है।

फ्यूल टेंक- Bada Dost i2 में 40 लिटर का डिजल टेंक दिया गया है बी.एस.6 फेज-2 होने के बावजूद इसमें युरया टेंक नहीं होने कि वजह से यहां पर भी गाड़ी मालिक का मैन्टेनेंस खर्चा कम आयेगा।

New Bada dost i2 Diesel 2023 Price

नये बड़ा दोस्त 2023 मॉडल की कीमत- नये बड़ा दोस्त डिजल ऐसी. मॉडल की एक्स. शोरूम कीमत 9.50 लाख रूपये है आर.टि.ओ., बिमा, मिलाने के बाद ऑन-रोड़ कीमत हो जाती है 10.93 लाख है जिसमें अभी 30 हजार रूपये का ऑफर चल रहा है तो छूट के बाद कैश में बड़ा दोस्त 2023 में 10 लाख 63 हजार में घर ले जा सकते हैं इसके अलावा अगर आप अपना कोई भी पुराना वाहन ऐक्सचेंज करवाते है तो 10 हजार रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जायेगा।

New Bada Dost i20 2023 Finance and Down payment

नया बड़ा दोस्त 2023 लोन डाउन पैमेंट- वैसे तो इसकी ऑन-रोड़ कीमत का 90% से लेकर 95% प्रतिशत लोन हो जाता है अभी दिवाली ऑफर चल रहा है तो अभी खरीदनें पर मात्र 49999/- रूपये के डाउन पैमेंट में ये ले सकते हैं Rs. 10.63 में से डाउन पैमेंट निकालने पर जो राशी बचती है Rs. 10.13 लाख तक का लोन हो जायेगा अगर मात्र 49999/- हजार का डाउन पैमेंट करके Bada Dost घर ले जाते हैं तो 19023/- रूपये की 72 किस्त आयेगी यानी 6 साल के लिये लोन होगा इसमें 356662 रूपये का ब्याज लगेगा। ब्याज व मूल मिलाकर 1369662 रूपये भरनें होगें। अगर आपके पास ज्यादा डाउन पैमेंट करनें की क्षमता है तो ज्यादा भी दे सकते है अगर आप 263000 रूपये का डाउन पैमेंट कर देते हैं तो लोन 8 लाख का होगा इससे 15023/- रूपये की 72 किस्त आयेगी। इससे किस्त भी छोटी आयेगी व ब्याज भी कम देना होगा आमतौर पर कॉर्मशीयल वाहनों पर 5 साल के लिये ही लोन होता है परन्तु अभी कई बैंक व फाईनेंस कम्पनी 6 साल के लिये भी लोन दे रही हैं जिससे ग्राहकों को छोटी किस्त भरनी पड़े।

फाईनेंस दस्तवेज- लोन के लिये डॉक्युमेंट में सामान्य के.वाई.सी. पर लोन हो जायेगा आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बैंक डायरी, 2 फोटो, 4 चैक बस इतनें से दस्तावेज में लोन हो जायेगा लेकिन आपका पहले से सिबिल खराब नहीं होना चाहीयें।

टाटा ऐस पैट्रोल का रिव्यु लोन सहीत पुरी जानकारी के लिये विडीयो देखें।

FAQ

Question- Ashok leyland bada dost ki Price?

Answer-Ashok Leyland Bada dost i2 Ac मॉडल की शोरूम कीमत 9.50 लाख है व ऑन रोड़ कीमत 1063000 रूपये है

Question- Ashok leyland bada dost ki mileage?

Answer-अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त का कम्पनी 17 का माईलेज बता रही है लेकिन 13 से लेकर 16 तक का माईलेज देखनें को मिलता है सही माईलेज ड्राईवर, रोड़ कडींशन, व लोड पर निर्भर करता है।

Question- Ashok leyland bada dost i2 Payload capacity?

Answer-Ashok Leylabd bada dost i2 Lx में 9 फिट लम्बी व 5.9 फिट चौड़ी कार्गो बॉडी है जिसमें 1425 किलो पैलोड पास है।

ये भी पढ़ें Tata Ace Gold Petrol  

 

Leave a Comment