नया Tata Ace Petrol मात्र 28 हजार डाउन पैमेंट और 7 हजार की मासिक किस्त के साथ

New Tata Ace Gold Petrol Bs6-2

नया टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल 2023- प्रदुषण ज्यादा होने की वजह से सभी कम्पनीयां कॉर्मशीयल वाहन भी पेट्रोल बना रही है तो टाटा मोटर्स नें भी अपने छोटे ट्रक Tata Ace को पेट्रोल में लॉंच कर दिया था लेकिन 2023 में इस Tata Ace Petrol में BS6 Phase-2 इजंन को और ज्यादा ताकतवर बना दिया है जिससे टाटा मोटर्स का दावा है कि अब ड्राईवर को थकान महसुस नहीं होगी और ज्यादा कमाई भी बढेगी और भी कई बदलाव किये है।
अभी दिवाली ऑफर में इसको मा़त्र 28 हजार के डाउन पैमेंट में ले सकते है कीमत से लेकर ऑफर खरीदने तक पुरी जानकारी इस ब्लॉग में बतायेंगे।

नया Tata Ace Petrol

Tata Ace Gold Petrol 2023 Engine

2023 टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल बी.एस.6 फेस-2 इजंन- टाटा ऐस में अब 694 सी.सी. 4 Stroke water cooled Mpfi bs6-2 पेट्रोल इजंन दिया है जो 30 एच.पी. पावर के साथ 55 न्युटन मीटर को टॉर्क देता है टॉर्क अच्छा होने से गाड़ी ज्यादा लॉड खींच सकती है इसकी टॉप स्पीड अब 70 कि.मी. प्रति घन्टे की है। जिससे ड्राईवर जल्दी ट्रिप पुरा करेगा अब ज्यादा पावर, अच्छा पिक-अप देखने को मिलेगा।

New Tata Ace Exterior-नये टाटा ऐस के बाहरी लुक की में अब बड़े आयाताकार सेप में हेड लाईट मिलेगी जिसमें 5 गुणा अच्छा फोक्स मिलेगा जिससे रात के समय ड्राईविंग में आसानी होगी।

टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल कार्गो साईज- Tata Ace Petrol Cx Cargo Dimension की लम्बाई 2200 एम.एम. चौड़ाई 1490 एम.एम. दी गई है जो कि टाटा ऐस डिजल के बराबर ही है। अगले टायर से पिछले टायर की दुरी यानी व्हिलबेस 2100 एम.एम. का दिया गया है तो काफी बड़ा कार्गा एरिया मिल जाता है टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल का ग्रॉस व्हिकल वैट 1615 कि.ग्रा. दिया है इस नये टाटा ऐस में 750 किग्रा माल लॉड करने की क्षमता दी गई है जो की आर.टि.ओ. पास है।

नया Tata Ace Petrol को अपने काम के अनुसार 3 अलग अलग कार्गा बॉडी में खरीद सकते है। जैसे- Cabin load body, High Deck, Cab with Chassis इसमें पैलोड क्षमता भी ज्यादा आयेगी।

Tata Ace 2023 Tyre Size- इसमें टायर साईज 145/R12 8 Pr Radial इंच का दिया गया है जो Low CRR Tyre है जिससे माईलेज भी ज्यादा मिलेगा।
टाटा ऐस गोल्ड सस्पेंशन- इसमें आगे parabolic leaf spring suspension व पिछे Semi-Elliptical leaf spring Suspension यानी पत्ते कबानी वाला सस्पेंशन दिया गया है ज्यादा भारी माल लौड करके खराब रास्तों से भी आराम से निकला जा सकता है जिससे शहर हो या गांव के खराब रास्ते आराम से माल ढुलाई का काम किया जा सकता है आगे डिस्क व पिछे ड्रम ब्रैक दिये गये हैं।

नया केबिन- नये टाटा ऐस 2023 के केबिन में काफी बदलाव देखनें को मिलेगा सबसे पहले ड्राईवर व को-ड्राईवर दोनो एडजस्ट हेडरेस्ट वाली सीट मिलेगी, नया स्टेरिंग Mechanical variable ratio(23.1 to 28.9.1) 380mm dia दिया है जो पहले की बजाय 35 प्रतिशत तक आसान कर दिया है जिससे ड्राईवर को काफी आसानी होगी गाड़ी को तंग गलियों में घुमानें में कम मेहनत लगेगी।
पैडन्ट टाईप पेडल दिये है जिससे ड्राईवर को रेस, कलच, व ब्रेक लगाने के लिये ज्यादा जोर नहीं लगाना पडे़ेगा, नया डायरेक्ट ड्राईव गियर बॉक्स दिया है जिसमे अब 5 स्पीड मैनुअल गियर दिये है व 30-35 प्रतिशत बेहतर काम करेगा जिससे ड्राईवर को लम्बी दुरी तय करनें पर भी ज्यादा थकान महसुस ना हो ज्यादा देर तक गाड़ी चलायेगें तो कमाई भी ज्यादा ही होगी।

Grade ability- ताकतवर इंजन 5 गियर में गाड़ी फ्लाई ऑवर पर चढ़ाई भी अच्छे से करेगी 30 प्रतिशत की ग्रेडीबिलिटी मिलेगी।

Mileage- गियर सिफ्ट एडवाईजर, ईको बटन,Low CRR टायर जैसे फ्युल सेवर होने की वजह से 17-21 कि.मी. प्रति लिटर का माईलेज आराम से मिल जायेगा बाकी ड्राईवर के चलाने व रोड़ कडिंशन पर निर्भर करता है।

फ्यूल टेंक- इसमें 26 लिटर का डिजल टेंक दिया गया है इसमें युरया टेंक नहीं होने कि वजह से यहां पर भी गाड़ी मालिक का मैन्टेनेंस खर्चा कम आयेगा।
यु.एस.बी. मोबाईल चार्जर – आजकल ड्राईवर को लोकेशन खोजना होता है तो मोबाईल को चार्ज रखना काफी जरूरी हो जाता है इसमें USB चार्जर भी दिया गया है।

नये Tata Ace Gold Petrol को शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में कई application में उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं इससे पानी के केन सप्लाई, गैस सिलेंडर, फल-सब्जी, सिमेंट के कटटे, दुध सप्लाई, राशन, गांव व शहर में कुरकुरे चिप्स सप्लाई सहीत कई ट्रांसपोर्ट के काम में उपयोग में लिया जा सकता है।

New Tata Ace Gold Petrol bs6-2 2023 Price

नये टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल 2023 की कीमत- नये टाटा ऐस पेट्रोल की एक्स. शोरूम कीमत 4.73 लाख रूपये है आर.टि.ओ., बिमा, मिलाने के बाद ऑन-रोड़ कीमत हो जाती है 5.63 लाख है जिसमें अभी 20 हजार रूपये का ऑफर चल रहा है तो छूट के बाद कैश में टाटा ऐस पेट्रोल 2023 में 5 लाख 43 हजार में घर ले जा सकते हैं इसके अलावा अगर आप अपना कोई भी पुराना वाहन ऐक्सचेंज करवाते है तो 10 हजार रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जायेगा।

 ये पढ़ें: नई 2023 महिन्द्रा बोलेरो Pickup

New tata ace Gold Petrol 2023 Finance and Down payment

नया Tata Ace Gold Petrol 2023 लोन डाउन पैमेंट- इसकी ऑन-रोड़ कीमत का 90% से लेकर 95 प्रतिशत लोन हो जाता है अभी दिवाली ऑफर चल रहा है तो अभी खरीदनें पर 5 लाख 15 हजार तक को लोन हो जायेगा जिससे मात्र 28 हजार का डाउन पैमेंट करना होगा बाकी का पैसा आसान किस्तों में जमा करवा सकते है। अगर मात्र 28 हजार का डाउन पैमेंट करके टाटा ऐस घर ले जाते हैं तो 11455 रूपये की 60 किस्त आयेगी यानी 5 साल के लिये लोन होगा इसमें 172353/- रूपये का ब्याज लगेगा। ब्याज व मूल मिलाकर 687353/- रूपये भरनें होगें अगर आपके पास ज्यादा डाउन पैमेंट करनें की क्षमता है तो ज्यादा भी दे सकते है अगर आप 2 लाख का डाउन पैमेंट कर देते हैं तो 7629 रूपये की किस्त आयेगी। इससे किस्त भी छोटी आयेगी व ब्याज भी कम देना होगा।
फाईनेंस दस्तवेज- Tata Ace Finance documents लोन के लिये डॉक्युमेंट की बात करें तो इसमें ज्यादा कागजों की जरूरत नहीं पडे़ेगी सामान्य आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाईसेंस, बैंक डायरी, 2 फोटो, 4 चैक और काई भी छोटा-मोटा काम दिखाकर आराम से लोन करवा सकते हैं।

Tata Ace Petrol का Full Review लोन सहीत पुरी जानकारी के लिये विडीयो देखें।

FAQ

Q1. What is mileage of Tata Ace Gold petrol?

Ans. नये Tata Ace Gold Petrol Bs6 Phase-2 2023 में 700 किलो पैलोड के साथ टेस्टींग की गई जिसमें 18+ का माईलेज निकल कर आया है बाकि ड्राईवरके चलाने व रोड़ कडींशन पर निर्भर करता है।

Q1. Tata Ace Gold Petrol 2023 Price?

Ans. नये Tata Ace Gold Petrol की Price 4.73 लाख है व ऑन रोड़ Price राजस्थान में छूट करनें के बाद 5.43 हजार रूपये है सभी राज्यो में थोड़ा फर्क आयेगा क्योंकी रोड़ टैक्स अलग अलग है!

 

1 thought on “नया Tata Ace Petrol मात्र 28 हजार डाउन पैमेंट और 7 हजार की मासिक किस्त के साथ”

Leave a Comment