Mahindra Bolero Neo N10- मात्र 61 हजार रूपये में घर ले जायें New Bolero

Mahindra Bolero Neo

अगर आप एक सस्ती 7 सिटर डीजल कार देख रहे हैं तो इस ब्लोग को पुरा पढ़ें इसमें हम आपको बताने वाले हैं महिन्द्रा की नई बोलेरो नियो Mahindra Bolero Neo N10 के बारे में जिसके फिचर्स, ऑनरोड़ कीमत व खरीदनें के लिये कितना डाउन पैमेंट देना होगा अभी दिस्मबर ऑफर एवं New Year ऑफर चल रहा है जिसमें 100% लोन व 95 हजार रूपये तक का कैश ऑफर मिल रहा है।

Mahindra Bolero Neo N10

एक समय में महिन्द्रा बोलेरा भारत में सबसे ज्यादा पसन्द की जाने वाली गाड़ी थी क्यों की इस गाड़ी में मैन्टेनेंस खर्चा बहुत ही कम आता है और 7 पेसेन्जर बेठनें की जगह एवं कैसे भी उबड़ खाबड़ रास्तें में इसे आसानी से ले जाया जा सकता है और कीमत भी ज्यादा नहीं है।                                           महिन्द्रा नें समय के साथ बदलाव किया लोगों की जरूरत सभझी और अब गाड़ी को लग्जरी बना दिया है नाम दिया गया है Bolero Neo जो की एक कोम्पेक्ट SUV है। इसमें 4 वैरियंट आते है Bolero Neo N4, N8, N10 व N10(O) जिनमें कीमत के आधार पर अलग अलग फिचर्स दिये गये है महिन्द्रा बोलेरो नियो एक Diesel कॉम्पेक्ट Suv है जिसमें सभी एडवांस फिचर्स मिल जाते है।

Mahindra Bolero Neo Specification

  •  Bolero Neo Engine- इन्जन- इसमें mHAWK Series का 1493cc Bs6 डीजल इन्जन मिल जाता है जो 100 HP पावर के साथ 260Nm का टॉर्क प्रदान करता है इसमें 17 kmpl* कि.मी. पर लिटर का शानदार माईलेज भी मिल जाता है।

  • Bolero Neo Dimension- बोलेरा नियो की लम्बाई 3995mm चौड़ाई 1795mm एवं उंचाई 1817mm की है Mahindra Bolero Neo की चौड़ाई पहले वाली बोलेरो के मुकाबले ज्यादा दी गई है जिससे सभी पैसेन्जर आराम से बैठ सकते हैं इसका व्हीलबेस भी 2680mm का है इस गाड़ी का ग्राउण्ड क्लियरेंस 180mm का है।

  • Bolero Neo Exterior- नई बोलेरा नियो का बहारी लुक काफी शानदार बनाया है जैसे आगे की ग्रील Signature grill with chrome inserts, Sporty static bending headlamps, Stylish DRL in headlamps व इसमें बम्पर भी कम्पनी फिटेड मिलता है जिससे इसका लुक देखनें में Sporty व काफी आर्कषक लगता है।

  • Bolero Neo Interior- Bolero Neo Interior की बात करें तो इटालियन डिजाईन में इसका कैबिन Dashboard, Driver and Passenger Seat, आर्कषक एवं आरामदायक है Premium Italian interiors, Spacious 7 seater, Attractive 8.9 cm LCD cluster display, Height adjustable driver seat, Front armrests for driver & co-driver, Anti glare IRVM Music player with USB + BT (touchscreen 17.2 cm on N10 & infotainment, bluetooth, USB & AUX) ये सभी फिचर्स इसके केबिन में देखनें को मिलेंगे

  • Bolero Neo Safety Features- नई बोलेरो नियो में सैफटी का भी पुरा खयाल रखा गया है जिसमें दो एयरबेग,Seat belt audio reminder, Speed alert audio warning, Flip key, ABS + EBD, Corner braking control, Reverse parking assist etc.

Bolero Neo Price कीमत एवं ऑफर- बोलेरा नियो के शुरूआती मॉडल की कीमत 9.47 लाख है लेकिन हम बात कर रहे है इसके सैकेण्ड टॉप मॉडल N10 की जिसमें सभी एडवांस फिचर्स मिल जाते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.21 लाख है एवं ऑन रोड़ कीमत रूपये 13.18 लाख है लेकिन अभी दिसम्बर ऑफर and New Year Offer चल रहा है जिसमें 70 हजार कैश छूट एंव 25 हजार का एक्सचेंज ऑफर है तो 95 हजार रूपये की छुट होने के बाद बोलेरा नियो N10 रूपये 12.23 लाख में आ जायेगी।

  • Bolero Neo Down Payment डाउन पैमेंट- अभी महिन्द्रा फाईनेंस के अलावा कई NBFC कम्पनी व बैंक हैं जो इसकी ऑन रोड़ कीमत का 95% प्रतिशत लोन ऑफर कर रही है जिससे आप मात्र 61 हजार रूपये में गाड़ी घर लेकर आ सकते हैं। बाकी का पैसा आप आसान किस्तों में भर सकते हैं।

  • Emi किस्तें- अगर आप मात्र 61 हजार रूपये का ही डाउन पैमेंट करते हैं तो लोन हो जाता है 1162325 रूपये का तो Emi 24211 रूपये की 60 किस्तें आयेगी व 302335 रूपये का ब्याज लगेगा अगर आप 84 Emi किस्तें बनायेगें यानी 7 साल की तो 18997 रूपये की 84 किस्त आयेंगी।

FAQ- 

न्यू मॉडल की बोलेरो कितने की है?

महिन्द्रा न्यु मॉडल बोलेरो New में 4 मॉडल हैं जिसका Base मॉडल N4 Rs. 947000 हजार का है एवं टॉप मॉडल N10 O  Rs. 1199000 हजार है। इसमें N10 मॉडल सही है जिसमें सामन्य जरूरत के सभी फिचर्स आ जाते है।

महिंद्रा बोलेरो नियो पर दिसंबर महीने में चल रहे लेटेस्ट ऑफर्स कौन से हैं?

Mahindra bolero Neo पर दिसम्बर 2022 में 70000/- Cash Discount व 25000/- एक्सचेंज ऑफर चल रहा है एवं ऑन रोड़ कीमत का 95% प्रतिशत लोन ऑफर भी है जिसमें 61000/- डाउन पैमेंट में गाड़ी ले जा सकते हैं।

  • नोट- लोन करवानें के लिये दस्तावेज में KYC के अलावा एक इनकम प्रूफ देना होगा फाईनेंस की ज्यादा जानकारी के लिये फोलो करें एवं Youtube Channel Gardeji Information पर जाकर देख सकते हैं।
    Video Dekhen-

Leave a Comment