Mahindra Bolero Pickup 1.7 FB- मात्र 1.10 हजार में ले जायें 1.7 टन लोडिंग क्षमता वाली महिन्द्रा Pick-up

महिन्द्रा बोलेरो पिकप भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉर्मिशियल वाहन है जिसमें कई प्रकार का माल लोड किया जा सकता है गैस के सिलैण्डर हो या पानी के केन, चारे की झाल, सब्जी, कई प्रकार के लोडिंग कार्य आसानी से किया जा सकता है अगर आप भी अपना खुद का लोडिंग वाहन खरीदकर खुद का काम चालु करना चाहते हैं तो ब्लॉक को पुरा पढ़ें इसमें Mahindra Bolerp pickup 1.7 FB 1700 kg माल लोड पासिंग वाली Pickup की पुरी जानकारी दी गई है।

mahindra bolero pickup 1.7 fb

Mahindra Bolero Pickup 1.7 Engine-

नई Mahindra Bolero Pickup 1.7 fb  के 2023 मॉडल में ताकतवर 4 सिलेंडर Bs6 m2Dicr4  2523cc  इंजन दिया गया है जो 56 किलोवाट पावर के साथ 200Nm न्युटन मिटर का टार्क प्रदान करता है जिससे अच्छा पिकप मिलता है व पावरफुल इंजन होने के बावजूद 14.3 कि.मी. प्रति लिटर के हिसाब से माईलेज भी अच्छा देता है जिससे वाहन मालिक किराये भाड़े में चलाता है तो अच्छी बचत होगी। महिन्द्रा पिकप में मेन्टेनेंस खर्चा कम आता है ये काफी मजबत व टिकाउ होती है। इसमें 60 लिटर का डिजल टेंक मिलता है जिससे एक बार भरवानें पर लम्बी दुरी तय कर सकते हैं ड्राईवर व मालिक की मन की शांति के लिये 3 साल व 1 लाख किलोमिटर तक की फ्री वांरटी भी कम्पनी देती है।

Mahindra Bolero Pickup 1.7 Variant-

वैसे तो महिन्द्रा Pick-up अलग अलग लोडिंग क्षमता के साथ कई model में आती है लेकिन 1.7 टन लोडिंग पास में 2 मॉडल आते हैं 1. Bolero Pickup 1.7 FB and 2. Bolero Pickup 1.7 CBC वैसे तो दोनो ही पिकप 1.7 टन लोडिंग क्षमता के साथ आती है लेकिन इनमें एक Flat Bed कार्गा बॉडी के साथ तो दुसरी केवल केबिन व चैसिस Chassis with cabin के साथ आती है जिसकी कार्गो बॉडी आप अपनें हिसाब से जरूरत के अनुसार बनवा सकते हैं।

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 1.7 परिमाप- महिन्द्रा बोलेरो पिकप 1.7 की पुरी गाड़ी की लम्बाई 5215mm व कार्गो बॉडी की लम्बाई 9 फिट, चौड़ाई 5.5 फिट व उंचाई 2.1 फिट आती है तो काफी बड़ा कार्गा एरिया मिल जाता है अगले टायर से पिछले टायर की दुरी यानी व्हिलबेस 3264 एम.एम. का आता है  3490kg Gross vehicle Waight वाली इस पिकप में 1700 kg माल लॉड पास आता है हालांकी इसमें आप 3 टन तक माल लॉड कर सकते हैं। इसमें टायर साईज भी 7.00/15 इंच का चौड़ा दिया गया है जिससे इसमें 190 एम.एम. का जबरदस्त ग्राउन्ड क्लियरेंस मिल जाता है जिससे गाड़ी छौटे ब्रेकर पर टच नही होती है।

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 1.7 सस्पेंशन- इसमें आगे व पिछे दोनो साईड Rigid Leaf spring suspension यानी पत्ते कबानी वाला सस्पेंशन दिया गया है जिससे ज्यादा भारी माल लौड करके खराब रास्तों से भी आराम से निकला जा सकता है जिससे शहर हो या गांव के खराब रास्ते आराम से माल ढुलाई का काम किया जा सकता है अतः इसमें LSPV ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे गाड़ी में अच्छा कन्ट्रोल देखने को मिलेगा।
नई बोलेरो पिकप में शान्दार Dual Tone डिजाईन के साथ बड़ा केबिन दिया गया है जिसमे को-ड्राईवर वाली सीट बड़ी दी गई है डिजिटल स्पीडोमिटर व पावर स्ट्रिंग भी दिया गया है जिससे ड्राईवर को लम्बी दुरी तय करनें पर भी ज्यादा थकान महसुस ना हो।

बोलेरो पिकप 1.7 कीमत व डाउन पैमेंट- की शोरूम कीमत 953000 हजार रूपये है व ऑन रोड़ कीमत 1090500 हजार रूपये है महिन्द्रा की ये पिकप मजबूत टिकाउ व अच्छी रि-सेल होने की वजह से कई फाईनेंस कम्पनी व प्राईवेट बैंक कम दस्तावेज पर भी अच्छी फडिंग कर देते हैं इनके अलावा खुद महिन्द्रा फाईनेंस भी ऑन-रोड़ कीमत पर 90 से 95% प्रतिशत लोन करती है। इसकी ऑन-रोड़ का 90% प्रतिशत लोन होता है तो 110500 रूपये के छोटे डाउन पैमेंट में गाड़ी घर ले जा सकते हैं।
980000 रूपये का 5 साल के लिये फाईनेंस करवाते हैं तो 20343 रूपये की 60 किस्तें बनेंगी व 240580 रूपये ब्याज लगेगा अगर डाउन पैमेंट ज्यादा दे सकते हैं तो किस्त छोटी भी बनवा सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिये ये विडीयो देख सकते हैं।

Mahindra Bolerp pickup 1.7 fb full Video-

FAQ-

Q-1 महिन्द्रा बोलेरो पिकअप 1.7 2023 मॉडल की price?

महिन्द्रा बोलेरो पिकअप 1.7 2023 के मॉडल की शोरूम कीमत 9.53 लाख रूपये है व ऑन रोड़ कीमत 10ण्90 लाख रूपये है इसमें 1.7 टन माल लोड पास है

Q-2 महिन्द्रा बोलेरा पिकअप 1.7 कार्गा बॉडी साईज?

महिन्द्रा बोलेरो पिकअप 1.7 Fb 2023 के मॉडल जो 3490 GVW वेट के साथ आती है उसकी कार्गा बॉडी 9 फिट लम्बी व 5.5 फिट चौड़ाई व डाले की उंचाई 2.1 फिट है।

2 thoughts on “Mahindra Bolero Pickup 1.7 FB- मात्र 1.10 हजार में ले जायें 1.7 टन लोडिंग क्षमता वाली महिन्द्रा Pick-up”

Leave a Comment