Maruti Ecco 2023 Model- मात्र 63 हजार में ले जायें नये ताकतवर इजंन के साथ बस इतनी सी आयेगी किस्त

मारूति सुजुकी नें अपनी सबसे सस्ती 7 सिटर गाड़ी Maruti Ecco Van को 2023 में नये अवतार में लॉंच किया है जो अब आपको ज्यादा पावरफुल इन्जन व ज्यादा माईलेज के साथ मिलेगी इसके Interior में भी बदलाव किया गया है जिससे अब नई मारूति ईक्को अन्दर से लक्जरी गाड़ी लग रही है। इस ब्लोग में मारूति सुजुकी के 2023 मॉडल में क्या बदलवा किया है माईलेज, वेरियंट, कीमत डाउन पैमेंट व किस्त की पुरी जानकारी देगें।

Contents hide
3 Maruti Ecco 2023 Variant

Maruti Ecco 2023 model

Maruti Suzuki Ecco का नया इजंन

नई Maruti ecco के 2023 मॉडल में ताकतवर 4 सिलेंडर K सिरीज K12N bs6 Dual Jet dual vvt 1197cc इंजन दिया गया है जो 59.4 किलोवाट पावर के साथ 104.4 न्युटन मिटर का टार्क प्रदान करता है जिससे अच्छा पिकप मिलता है व पावरफुल इंजन होने के बावजूद 19.7 कि.मी. प्रति लिटर के हिसाब से माईलेज भी अच्छा देता है जिससे वाहन मालिक किराये भाड़े में चलाता तो भी अच्छी बचत होगी। पेट्रोल इजंन होने की वजह से मेन्टेनेंस खर्चा भी कम देखने को मिलेगा व इसमें 32 लिटर का पैट्रोल टेंक मिलता है जिससे एक बार भरवानें पर लम्बी दुरी तय कर सकते हैं।

Maruti Ecco 2023 Variant

नई मारूति ईक्को 3 वेरियंट के साथ आती है।

Maruti Suzuki Ecco 5 Seater Standard

Maruti Suzuki Ecco 5 Seater Ac

Maruti Suzuki Ecco 7 Seater

Maruti ecco 2023 Model– इनमें सबसे ज्यादा पसन्द किया जाने वाला मॉडल Maruti Ecco 5 seater Ac है क्योंकि इस मॉडल में Ac मिल जाता है आगे 5 सिटर केबिन तो पिछे बड़ा सा बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें काफी लगेज सामन रख सकते हैं जिससे इसे खुद के लिये भी काम में लिया जा सकता है व किराये भाड़े में चलाकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। बाकी तीनों में से जरूरत के अनुसार कोई सा भी मॉडल ले सकते हैं 7 सिटर में AC की सुविधा नहीं मिलेगी। बाकी Safety फिचर्स तीनो मॉडल में समान है जैसे दो एयरबेग, ABS with EBD Revers पार्किंग सेन्सर, Seat Belt Reminder, स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि।

Maruti Ecco 2023 Dimension परिमाप

मारूति सुजुकी Ecco इस वेन की लम्बाई 3675mm चौड़ाई 1475mm व उंचाई 1825mm आती है अगले टायर से पिछले टायर की दुरी यानी Wheelbase 2350mm का आता है इसमें टायर साईज भी 155/R13 इंच का मिलता है व 4.5 मीटर का छोटा टर्निंग सर्किल आता है जिससे Maruti ecco को थोड़ी जगह में ही घुमा सकते है। इसको टैक्सी में भी चलाकर अपना रोजगार पा सकते हैं जैसे इसमें कपड़े, घरेलु सामान, सब्जी भी पिछे Load करके पैसा कमा सकते हैं इसके Dashboard डीजाईन को अब लक्जरी कर दी गई है जिससे ये काफी Luxury गाड़ी महसुस होती है।

Maruti Ecco 2023 नये फिचर्स

नई मारूति ईक्को में डिजिटल Speedometer  मिटर, नया Dashboard design, नया पावरफुल इंजन, 2 Airbag देखनें को मिलेगा।

Maruti Ecco 2023 कीमत एवं ऑफर्स

मारूति सुजुकी ईक्को Ecco 5 Seater Standard मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 523148 रूपये है Ecco 5 Seater AC माडल की 560000 रूपये है वहीं Ecco 7 Seater की 552000 रूपये है अगर 5 सिटर AC वाला मॉडल लेते हैं तो आर.टी.ओ., बिमा सब मिलाकर ऑन रोड़ कीमत 650000 रूपये हो जाती है लेकिन अभी 15000 का कैश डिस्काउंट व अपना कोई भी पुराना वाहन एक्सचेंज में देकर नया लेने पर 10000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है तो टोटल 25000 हजार रूपये की बचत हो जायेगी। केवल 15 हजार Consumer Offer छूट के बाद Rs. 635000 हजार में ईक्को 5 सिटर Ac मॉडल आ जायेगा।

Maruti Ecco 2023 Model डाउन पैमेंट

मारूती ईक्को पर कई Nbfc कम्पनी व निजी बैंक hdfc, axis bank, au bank, indusind bank, idfc first bank etc. अच्छी फडिंग कर रही हैं मारूति सुजुकी ईक्को की ऑन रोड़ कीमत का 90% प्रतिशत लोन हो जायेगा Ecco 5 सिटर की छूट के बाद ऑन रोड़ कीमत 635000 हो रही है जो कि अलग अलग राज्य में 5-7 हजार कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकी रोड़ टैक्स में फर्क है Rs. 635000 का 90% प्रतिशत निकालते हैं तो Rs. 571500 होता है तो मात्र Rs. 63500 के डाउन पैमेंट में मारूती की ये वेन घर ले जा सकते है।

Maruti Ecco 2023 Emi

Rs. 571500 रूपये का 7 साल के लिये फाईनेंस करवाते हैं तो Rs. 9488 रूपये की 84 किस्तें बनेंगी व Rs. 225492 रूपये ब्याज लगेगा अगर 5 साल की अवधि के लिये लोन करवाते हैं तो Rs. 12143 रूपये की 60 किस्तें आयेगी जिसमें Rs. 157080 रूपये का ब्याज लगेगा यानी कम समय के लिये लोन करवाते हैं तो ब्याज भी कम लगेगा।

ज्यादा जानकारी के लिये विडीयो देखें

FAQ

Ques- 1 मारुति सुजुकी ईको का एवरेज क्या है?

नई मारूति ईको 2023 मॉडल में नई जनरेशन का 1.2 Litter Dual Jet ज्यादा ताकतवर इंजन होने के बावजूद 19.7 kmpl का माईलेज मिल रहा है।

Ques- 2 राजस्थान में इको गाड़ी की क्या रेट है?

मारूति ईको 2023 मॉडल में 3 वेरियंट आते हैं बेस मॉडल Maruti ecco std 5 seater की एक्स शोरूम कीमत 5.23 लाख है एंव ecco 5 सिटर Ac मॉडल की कीमत 5.60 लाख है तो 7 सिटर की 5.53 लाख है अभी सभी मॉडल पर 15 हजार रूपये का कैश ऑफर मिल रहा है तो कीमत में से 15 हजार कम हो जायेंगे।

Ques- 3 क्या ईको में पावर स्टीयरिंग है?

नई मारूति ईको में भी पावर स्टेयरिंग नहीं है लेकिन स्टेयरिंग पहले से ज्यादा अच्छी है गाड़ी को ड्राईव करनें पर पता चलता है की New maruti ecco Steering को काफी Soft बना दिया है

Leave a Comment