New mahindra bolero pickup 2.0-आई गई नई बालेरो पिकअप 2 टन लोडंग क्षमता और जबरदस्त फिचर्स के साथ

महिन्द्रा नें लॉन्च की Bolero Maxx Pickup 2.0 महिन्द्रा की Bolero Pickups को लोडींग वाहन के तौर पर काफी पसंद किया जाता है क्योंकी ये टिकाउ व कम मेंन्टेनेंस खर्चे वाली होती है अब तक बोलेरो पिकअप  केवल 1.7 टन पैलोड क्षमता के साथ आती थी लेकिन अब महिन्द्रा नें इसे 2 टन पैलोड क्षमता के साथ लॉन्च किया है। नई बोलेरो पिकअप की डिजाईन नई मैक्स पिकपअ जैसा ही है लेकिन इसमें कई नये फिचर्स दिये गय हैं। इस ब्लॉग में नई मैक्स Bolero Pickup 2.0 के बारे में जानकारी दी गई है।

new mahindra bolero maxx pickup 2.0

नई महिन्द्रा बालेरो मैक्स पिकप 2.0

New Mahindra Bolero Pickup 2.0   को 25 अप्रेल 2023 को ही लॉन्च किया है इसे सिटी रेंज व एच.डी. रेंज दो अलग-अलग रेंज के साथ उतारा है जिसमें कई वेरियंट हैं।

City Range- इसमें 5 वेरियंट जो अलग-अलग पैलोड क्षमता के साथ आयेंगे जैसे- City 1.3 Lx Cbc, City 1.3 Lx, City 1.4 Lx, City 1.5 Lx and City CNG ये मॉडल आयेंगे व इनकी शुरूआती कीमत 7.85 लाख रू है।
HD Range- इसमें में भी 5 वेरियंट हैं जो अलग-अलग पैलोड क्षमता के साथ आयेंगे जैसे- HD 1.7 Lx Cbc, HD 1.7 Lx, HD 1.7L Lx, And HD 2.0 Lx Cbc, HD 2.0 Lx ये मॉडल आयेंगे व इनकी शुरूआती कीमत 9.26 लाख रू है व टॉप मॉडल 2.0 की 10.33 लाख कीमत होगी।

New Mahindra Bolero Pickup 2.0 Engine-

नई बोलेरो मैक्स पिकअप 2.0 में में ताकतवर 4 सिलेंडर 2Di 2523cc इंजन दिया गया है जो 59.7 किलोवाट पावर के साथ 220Nm न्युटन मिटर का टार्क प्रदान करता है जिससे अच्छा पिकप मिलता है इसमें पुरानी पिकअप के मुकाबले 10 न्युटन मिटर का ज्यादा टॉर्क पावर देखनें को मिलेगा। पावरफुल इंजन होने के बावजूद 17.3 कि.मी. प्रति लिटर के हिसाब से माईलेज भी अच्छा देता है जिससे वाहन मालिक किराये भाड़े में चलाता है तो अच्छी बचत होगी। महिन्द्रा पिकप में मेन्टेनेंस खर्चा कम आता है व काफी मजबत व टिकाउ होती है। इसमें 60 लिटर का डिजल टेंक मिलता है जिससे एक बार भरवानें पर लम्बी दुरी तय कर सकते हैं ड्राईवर व मालिक की मन की शांति के लिये 3 साल व 1 लाख किलोमिटर तक की फ्री वांरटी भी कम्पनी देती है।

महिन्द्रा बोलेरो मैक्स पिकप 2.0 परिमाप-

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 2.0 की पुरी गाड़ी की लम्बाई 5345 एम.एम. व कार्गो बॉडी की लम्बाई 10 फिट चौड़ाई 5.9 फिट दी गई है अगले टायर से पिछले टायर की दुरी यानी व्हिलबेस 3290 एम.एम. का दिया गया है तो काफी बड़ा कार्गा एरिया मिल जाता है बोलेरो मैक्स 2.0 पिकअप का ग्रॉस व्हिकल वैट 3895 कि.ग्रा. दिया है इस नई बोलेरो 2.0 पिकप में 2000 किग्रा माल लॉड करने की क्षमता दी गई है जो की RTO पास है। इसमें टायर साईज भी City Rance 7.00/15 इंच व HD Range 7.00 /16 Inch का चौड़ा दिया गया है जिससे जबरदस्त ग्राउन्ड क्लियरेंस मिल जाता है जिससे गाड़ी छौटे ब्रेकर पर टच नही होती है।

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 2.0 सस्पेंशन-

इसमें आगे व पिछे दोनो साईड Leaf Spring Suspension यानी पत्ते कबानी वाला सस्पेंशन दिया गया है ज्यादा भारी माल लौड करके खराब रास्तों से भी आराम भी आराम से निकला जा सकता है जिससे शहर हो या गांव के खराब रास्ते आराम से माल ढुलाई का काम किया जा सकता है।
नई बोलेरो पिकप 2.0 में शान्दार डिजाईन के साथ बड़ा केबिन दिया गया है जिसमे ड्राईवर व दो पेसेन्जर बैठ सकते हैं इसमें डिजिटल स्पीडोमिटर व पावर स्ट्रिंग भी दिया गया है जिससे ड्राईवर को लम्बी दुरी तय करनें पर भी ज्यादा थकान महसुस ना हो।

महिन्द्रा बोलेरो पिकप 2.0 नये फिचर्स-
इसमें ड्राईवर सिट की हाईट को एडजस्ट किया जा सकता है जिससे ड्राईवर अपने हिसाब से कन्फर्ट होकर आराम से बैठ कर ड्राईव कर सके।
टर्न सैफ लाईट-
आई.मैक्स टेक्नोलोजी- जिसमें वाहन ट्रेकिंग सिस्टम, जियो फेंन्स, ट्रिप प्रबन्धन, वाहन हेल्थ जानकारी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैं

  • Height adjustable Seats
  • Turn safe light
  • iMAXX technology
  • LED Tail lamps
  • Digital cluster
  • Fabric seats
  • Headrest
  • Colours

नई बोलेरो मैक्स पिकअप 2.0 को शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में कई में उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं इससे पानी के केन सप्लाई, गैस सिलेंडर, फल-सब्जी, सिमेंट के कटटे, चारे की झाल, दुध सप्लाई, राशन सहीत कई ट्रांसपोर्ट के काम में उपयोग में लिया जा सकता है नई बोलेरो मैक्स पिकअप 1.3 टन लोड क्षमता से लेकर 2 टन लोड क्षमता तक आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं।

 

 

FAQ

महिंद्रा बोलेरो न्यू मॉडल कब लॉन्च होगा?

महिन्द्रा ने अपनी नई बोलेरो पिकअप को 25 अप्रेल 2023 लॉन्च कर दिया है वो भी 2 टन पैलोड क्षमता के साथ नई बोलेरो मैक्स पिकअप में 10 फिट लम्बी कार्गो बॉडी आयेगी इसको दो रेंज City Range and HD Range में उतारा है।



बोलेरो पिकप नई कितने की आ रही है?

नई बोलेरो मैक्स पिकअप के शुरूआती मॉडल की कीमत 7.85 लाख है वहीं Bolero Pickup 2.0 पिकअप की कीमत 9.99 लाख है

1 thought on “New mahindra bolero pickup 2.0-आई गई नई बालेरो पिकअप 2 टन लोडंग क्षमता और जबरदस्त फिचर्स के साथ”

Leave a Comment