15 साल पुरानी गाड़ीयां अब नहीं चलेगी – New Vehicles Scrap Policy 2023

New Vehicles Scrap Policy and Rewire Facility- हम सब जानते ही है की आज प्रदुषण विश्व भर में बड़ी समस्या बनता जा रहा है खास तौर पर भारत की बात करें तो यहां पर अभी भी 15-20 वर्ष पुरानी डीजल गाड़ीयां चल रही है जो 4 से 6 प्रतिशत ज्यादा वातावरण को प्रदुषित कर रही है इसको ध्यान में रखते हुये ट्रांसपोर्ट मंत्री नीतिन गडकरी जी नें नई स्क्रेप पोलिसी लागु करने की घोषण की थी जो अब लागु होने जा रही है। इसको लेकर लोगो के मन में कई प्रकार के भ्रम है इस ब्लोग मे नई स्क्रेप पॉलिसी की पुरी जानकारी दी गई है।

New vehicles scrap policy 2023

टाटा मोटर्स की नई रि-वायर सुविधा-
इस नई स्क्रेप पॉलिसी के तहत टाटा मोटर्स नें देश का पहला Registered Rewire vehicle scrap Facility center  जयपुर राजास्थान में खोला है जिसमें वाहन स्क्रेप के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुये काम होगा इस रि-वायर सुविधा में किसी भी कम्पनी की गाड़ीयों को स्क्रेप करवाया जा सकता है किसी भी पुरानी गाड़ी को यहां स्क्रेप करवाने के कई फायदे है।

What is New scrap Policy

क्या है नई स्क्रेप पॉलिसी- कई लोगो को अभी भ्रम है कि इस नई पोलिसी के आने से उनकी 15 साल पुरानी गाड़ी को स्क्रेप यानी कबाड़ मे देना होगा लेकिन ऐसा नही है पेसेन्जर यानी व्यक्तिगत वाहन की बात करें तो 15 साल पुरानी गाड़ी होने पर उसको वापस री-रजिस्ट्रड करवाना होता है जो नियम पहले से ही है लेकिन अब 15 साल पुरानी गाड़ी का वापस री-रजिस्ट्रड करवानें से पहले फिटनेस जांच करवाना अनिवार्य है वो फिटनेस में पुरी तरह फिट पायी जाती है तो ही उसको Renew किया जा सकता है अनफिट पायी जाने पर उसे एक मौका दिया जायेगा रिपैयर करवा कर वापस फिटनेंस जांच करवाने का फिर भी वो फिट नहीं पायी जाती है तो उसे स्क्रेप में देना होगा।

कॉर्मशियल वाहन की बात करें तो उसको सुरूआती 8 साल तक हर 2 साल में फिटनेंस जांच करवानी होती है व उसके बाद हर वर्ष जांच करवानी होती है अगर वो भी फिटनेंस जांच में अनफिट पायी जाती है तो एक मौका दिया जायेगा फिर भी फिट नहीं है तो उसको भी स्क्रेप में देना होगा।

Benefits of new vehicles scrap policy

टाटा मोटर्स के रि-वायर स्क्रेप सुविध में स्क्रेप करने के फायदे- यहां अपनी पुरानी खराब गाड़ी को स्क्रेप करवानें के कई फायदे हैं जैसे आपकी गाड़ी का कोई गलज इस्तेमाल नही हो सकेगा क्योंकी आपकी गाड़ी का पहले रजिस्ट्रेशन निरस्त होगा उसके बाद ही गाड़ी को स्क्रेप किया जायेगा।

  • आपको दो सर्टिफिकेट दिये जायेंगे एक Rc De-Registration Certificate and 2nd Scrap Certificate ये सर्टिफिकेट ट्रेड सर्टिफिकेट का काम करेगा जिससे दुसरी नई गाड़ी लेते समय बहुत फायदे होंगे।

    नई गाड़ी पर अतिरिक्त कैश छूट

    नई गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत की 4-6 प्रतिशत स्क्रेप की हुई गाड़ी का मुल्य

    नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री कोई चार्ज नहीं लगेगा।

    नई गाड़ी के रोड़ टैक्स में 15-25 प्रतिशत छूट मिलेगी।

    इस प्रकार टाटा मोटर्स की रजिस्ट्रड रि-वायर सुविधा से वातावरण भी साफ होगा व वाहन मालिको को भी जबरदस्त फायदा मिलेगा।

    पुरी जानकारी के लिये विडीयो देखें-

    FAQ

  • 15 साल पुराने वाहन का क्या होगा?
    Ans. नई वाहन स्क्रेप पोलिसी से घबरानें की जरूरत नहीं है व्यक्तिगत वाहन 15 साल बाद उसको रि-रजिस्ट्रेशन करवाना होता है लेकिन अब रि-रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले फिटनेंस जांच करवानी होगी फिटनेंस में अनफिट पाये जाने पर उसे रिपेयर करवाने का एक मौका दिया जायेगा फिर भी अनफिट पाये जाने पर उसे नई पोलिसी के तहत स्क्रेप करवाना होगा
    वही कार्मशियल वाहनों में 8 साल बाद हर वर्ष फिटनेस करवाना पड़ता है तो वो भी अनफिट पाया जाता है तो फिर उसे स्क्रेप में देना होगा।

Leave a Comment