टाटा मोटर्स नें की एक साथ 5 नई पिकअप लॉन्च नये Tata Ace Ht+ सहीत Intra V70 पिकअप भी

टाटा मोटर्स भारत में छोटे कॉमर्शियल वाहनों की श्रेणी में अपना दबादबा बनानें के लिये 5 नई पिकअप एवं ट्रक लेकर आया है जो हर जरूरत के अनुसार अलग-अलग पैलोड क्षमता, पावर व कीमत की हैं। सभी गाड़ीयों की जानकारी के लिये ब्लॉग को पुरा पढ़ें।

Tata motors new pickup truck

New Tata Intra V70 Pickup

टाटा Intra V50 के बाद अब इन्ट्रा V70 को भी लॉन्च कर दिया है नई intra V70 में 1.7 टन की लौडिंग क्षमता दी गई है इसमें ताकतवर 4 सिलेंडर 4 4 Cylinder, 1497 cc 1497 cc इंजन दिया गया है जो 59.5kW @ 4000 RPM किलोवाट पावर के साथ 220Nm @ 1750 – 2500 RPM न्युटन मिटर का टार्क प्रदान करता है जिससे अच्छा पिकप व ज्यादा लौड खिंचने की क्षमता मिलता है इसमें 9.7 फीट लम्बी व 5.7 फीट चौड़ाई वाली कार्गो बॉडी दी गई है यानी इसमें 1750 एम.एम. की ज्यादा चौड़ाई वाली कार्गो बॉडी है जिससे इसमें कई प्रकार का सामान आराम से डाल सकते हैं। नये टाटा intra V70 में 2600 एम.एम. का व्हीलबेस दिया गया है व 3210 किलो ग्राम का पुरी गाड़ी का ग्रॉस-व्हिकल वेट GVW दिया गया है। इसमें आगे व पिछे पत्ते कमानी वाला सस्पेंशन दिया गया है जिससे इसको उबड़ खाबड़ रास्तो में भी ले जाया जा सकता है। इसमें 35 लिटर का डिजल टेंक मिलता है जिससे एक बार भरवानें पर लम्बी दुरी तय कर सकते हैं ड्राईवर व मालिक की मन की शांति के लिये 2 साल व 72 हजार किलोमिटर तक की फ्री वांरटी भी कम्पनी देती है।

New tata intra v70

New tata intra V50

इसके अलावा अब टाटा इन्ट्रा v50 का भी नया मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमें अब एल.एन.टी.(LNT) टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है यानी नये इन्ट्रा V50 में Bs6 Engine होने के बावजूद अब युरीया टैंक देखनें को नही मिलेगा जिससे ग्राहक का मैन्टेनेंस खर्चा कम आयेगा इसमें भी वही 1497 सी.सी. का इजंन दिया गया है जो 80 Hp पावर व 220 न्युटन मिटर का टॉर्क प्रदान करता है इसमें 9.8 फीट लम्बी कार्गो बॉडी मिलती है।

Mahindra bolero pickup 4×4

New intra V20 Gold bi-fuel

Tata intra v20 पिकअप भारत का पहला bi-fuel पिकप है यानी इसमें सि.एन.जी. व पेट्रोल दोनो का विकल्प मिल जाता है नये intra v20 gold bi-fuel में अब एक और सि.एन.जी टैंक दे दिया है जिससे टोटल 110 लिटर की सि.एन.जी. (CNG) टैंक क्षमता हो जाती अब इसको एक बार फुल करनें पर 800 की.मी. की रेंज मिल जायेगी जिससे लम्बी दुरी का ट्रिप आराम से पुरा कर सकते हैं व इसमें भी अब 1.2 टन की पैलोड क्षमता मिलेगी यानी पहले के बजाय 20% ज्यादा लौड क्षमता दी गई है अब मालिक को ज्यादा बचत हो सकती है।

New Tata Ace HT+

टाटा एस एच.टी. को एक बार फिर से नये अवतार में लॉन्च किया है जिसमें 800 सी.सी. का टर्बोचार्ज डीजल इंनज दिया गया है जो 26 किलोवाट पावर के साथ 85 न्युटन मिटर का टॉर्क मिलेगा इसमें अब 13 इंच के टायर दिये गये है व 900 किलो की पैलोड क्षमता।

New Tata Ace Diesel

टाटा के छोटे हाथी टाटा ऐस डीजल को भी अब नये फिचर्स के साथ लॉन्च किया है इसमें इंजन तो वही 702 सी.सी. का दिया गया है लेकिन दो मॉड पावर मॉड व सिटी मॉड दिये गये हैं पॉवर मॉड में 45 न्युटन मिटर का टॉर्क व सिटी मॉड में 39 न्युटन मिटर का टॉर्क मिलेगा यानी ज्यादा लॉड नही है तो सिटी मॉड में चला सकते है इससे माईलेज ज्यादा अच्छा मिलेगा। इसमें अब स्टेरिंग में भी सुधार किया है जिससे गाड़ी को घुमानें में कम ताकत लगानी पड़ेगी दोनो Seat में हेडरेस्ट भी देखनें को मिलेगा टाटा एस New tata ace diesel में मैन्टेनेंस खर्चा कम आता है जिससे मालिक को ज्यादा बचत होगी। इन पिकअप,ट्रक को कई एप्लीकेशन में काम में ले सकते है जैसे-E-Commerce, Fruits and Vegetables (Crates), Milk Cans, Cement Bags, Food Grains, Water Bottles, FMCG, White Goods.

टाटा मोटर्स की नई पिकअप ट्रक का पुरा विडीयो देखें

FAQ

Question- Tata Intra V70 Price टाटा इन्ट्रा पिकअप की कीमत?

Ans- टाटा इन्ट्रा पिकअप की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली की 7.15 हजार रूपये है।

 

Leave a Comment